Thieves crossed Rs one lakh in cash and jewelery worth Rs one twenty five lakh in Hanuman Nagar search continues | हनुमान नगर में चोरों ने एक लाख रुपये की नकदी और सवा लाख रुपये के आभूषण किये पार, तलाश जारी

निवाई: हनुमान नगर में चोरों करीब एक लाख रुपये की नकदी और सवा लाख रुपये के आभूषण चुराकर भा गए. चोरी की सूचना पर थानाधिकारी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कमलेश सैनी पुत्र श्रीनारायण सैनी निवासी हनुमान नगर एफसीआई गोदाम के सामने ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह परिवार सहित खेड़ा के बालाजी जडूला कार्यक्रम में गया हुआ था. वापस घर पर रात को 9 बजे लौटा.

घर का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर गया तो सामने वाले कमरे में दरवाजे के ऊपर की जाली टूटी मिली. उसने ताला खोलकर कमरे को देखा तो जहां कमरे में अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने कमरे में घुसने के जिस टेबल परचढ़े थे उसी पर रेगजिन कवर बिछा हुआ था.

 कवर के नीचे दूसरे कमरे की चाबी रखी थी. चोरों ने रेगजिन कवर हटाया तो उनको दूसरे कमरे की चाबी मिल गई. चोरों ने दूसरे कमरे ताला खोलकर अलमारी में रखे 20 हजार रुपये और लोहे के बक्से में रखें पोस्ट ऑफिस की आरडी पूरी होने पर मिले 52 हजार रुपये, सब्जी बेचने की बचत के 25 हजार रुपये, पांच ग्राम सोने का मंगलसूत्र, चार ग्राम सोने के कोनों की कुंडल जोडी, 500 ग्राम चांदी की कनकती, 250-250 ग्राम चांदी की दो पायजेब जोडी चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश में लग गई है.

रिपोर्टर-पुरुषोत्तम जोशी

Source link

Leave a Comment

error: Content is protected !!