कलेक्टर ने की सी-मार्ट में खरीददारी,सामग्रियों के गुणवत्ता को सराहा पैकेजिंग के साथ मार्केटिंग पर ध्यान देने के निर्देश
जांजगीर चांपा। 21 सितंबर 2022/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज स्व समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार कर सी-मार्ट के माध्यम से बेची जाने वाली घरेलू और स्थानीय सामग्रियों की खरीददारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहाँ की सामग्रियों में गुणवत्ता के साथ घरेलू स्वाद भी होता है। इसलिए मैं यहीं से अधिकांश सामग्रियों की खरीददारी करता हूँ। जांजगीर जिले में सी मार्ट अपनी अलग पहचान बनाती जा रही है। यहाँ मिलने वाले आचार, पापड़, बड़ी, डाल, हल्दी,मसाले सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के साथ दोना,पत्तल, झाड़ू, सजावटी सामान तथा महिलाओं के हाथों तैयार कपड़ो की अलग श्रृंखला है। कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर धीरे-धीरे सी-मार्ट में अलग-अलग सामग्रियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिले के कलेक्टर स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आचार,पापड़, मसाला,बड़ी सहित अन्य सामग्रियों को तैयार करने और बाजार में बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि स्व सहायता समूहों द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में ऐसे समूहों से एक करोड़ रुपये से अधिक की सामग्रियां भी खरीदी जा चुकी है। आज जब कलेक्टर ने सी-मार्ट का अवलोकन किया तो उन्होंने अपनी पसंद से कई घरेलू सामग्रियां खरीदी। उन्होंने यहाँ उपलब्ध कराये जा रहे सामग्रियों के मार्केटिंग और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दीपावली पर्व को देखते हुए सजावटी सामानों एवं दीये आदि के विशेष स्टाल लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को कैंटीन, लाइब्रेरी के लिए भी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल भी उपस्थित थे।
सी मार्ट से सामग्री क्रय करें विभाग-
कलेक्टर ने छात्रावास, आश्रमों, अस्पताल, पोषण पुनर्वास केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों सहित अन्य विभागों में क्रय की जाने वाली सामग्रियों को सी मार्ट से खरीदी करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि ऐसी सामग्री जो सी मार्ट में बाजार से कम दर पर उपलब्ध है। उन्होंने आम नागरिकों से भी सी-मार्ट के उत्पाद खरीदने की अपील की है।