पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति चढ़ा नवागढ़ पुलिस के हत्थे
आरोपी पति के शराब पीकर मारपीट करने से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 367/22 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी पति दुखहरण सूर्यवंशी निवासी भैसदा को दिनांक 30.11.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

 

 

जांजगीर चांपा।  पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति हुआ गिरफ्तार थाना नवागढ़ के मर्ग क्रमांक 61/22 धारा 174 जाफौ. की जांच पर मृतिका हेमबाई सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी भैंसदा थाना नवागढ़ के परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया जिनके द्वारा अपने कथनों में बताया गया कि मृतिका का पति दुखहरण सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी भैंसदा आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नि मृतिका हेमबाई सूर्यवंशी को अपने मायके से पैसे लेकर आओ अपने भाई से बंटवारा लो नही तो कहीं मर जाओं कहते हुए गाली गलौज कर मारपीट करता था जिससे प्रताड़ित होकर मृतिका दिनांक 25.10.22 को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच में धारा 306 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी पति के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 367/22 धारा 306 भादवि. दिनांक 30.11.22 को कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी पति दुखहरण सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी भैंसदा को दिनांक 30.11.22 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि. आत्मा राम कंवर, आर कैलाश यादव एवं विरेन्द्र सूर्यवंशी का सराहनीया योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!