
विधायक इंदु बंजारे का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त
डोंगाकोहरौद वासियों को नए सड़क निर्माण के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार पेच रिपेयरिंग कर चलेगा काम

पामगढ़। 7 सूत्री मांगों को लेकर विधायक इंदु बंजारे 13 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी थी उसका चौथे दिन समापन हो गया प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक के सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए लिखित में सहमति दिया है जिसमें प्रमुख मांग था डोंगाकोहरौद जर्जर सड़क निर्माण जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तत्काल 20 लाख रुपये की लागत राशि से रिपेयरिंग 1 मार्च से 15 मार्च के बीच कंप्लीट कराया जाएगा कर के सहमति दिया है।
इसके पूर्व भी इस सड़क पर 39 लाख रुपए की लागत राशि से रिपेयरिंग का कार्य किया गया था जोकि दो-तीन महीने बाद सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। अब 20 लाख रुपये की लागत राशि से रिपेयरिंग का कार्य कैसा रहेगा यह तो सोचने वाली बात होगी।
जब तक भारी वाहनों पर नहीं लगेगा रोक तब फिर कोई काम का नहीं रहेगा रिपेयरिंग का सड़क

विधायक इंदु बंजारे ने मंच से संबोधन करते हुए कहा की सरकार अगर जनता की मूलभूत बातों को ध्यान में रखती तो हमें सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती और जो बिजली के बिलों पर अनियमितता बरती जा रही है वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शासन योजना इसलिए बनाती है कि हर आदमी को उसका लाभ मिले ना की बिजली बिल को जरूरत से ज्यादा भेज कर अनियमितता बरती जाए इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए हमारा धरना प्रदर्शन का यह कार्यक्रम आज शाम से समापन हो जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष रोहित डहरिया जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल कमला प्रसाद खूंटे पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध राजेश्वर रत्नाकर उमेश प्रधान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।







