दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता
पीड़िता से बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
शारीरिक सम्बंध बनाने से मना करने पर पीड़िता को देता था जान से मारने की धमकी
आरोपी सत्यप्रकाश खन्ना उम्र 30 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 79/23 धारा 506,376 भादवि.पंजीबद्ध

 

पामगढ़।  आरोपी सत्यप्रकाश खन्ना द्वारा पीड़िता से शादी करूँगा कहकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा शारीरिक सम्बन्ध बनाने से मना करने पर मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो को रिकार्ड करके आरोपी अपने पास रखा है जिसे वायरल कर दूंगा कहते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी सत्यप्रकाश खन्ना उम्र 30 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 79 /23 धारा 376,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी सत्यप्रकाश खन्ना उम्र 30 वर्ष निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 24/02/23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, सउनि. नीलमणि कुसुम, प्रधान आरक्षक राजेश कोसले,आरक्षक श्याम सरोज ओगरे, श्रीकांत सेंगर, उमेश दिवाकर, संदीप डहरिया, म. आर.सविता पटेल एवम थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक उमेश साहू व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!