



कलाकारों ने पदमश्री उषा बारले का एयरपोर्ट पर पन्थी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया
रायपुर। महामहिम राष्ट्रपति के हाथों,पद्मश्री की मानद उपाधि प्राप्त कर गृह प्रदेश आगमन पर पदमश्री उषा बारले के सम्मान में पूरा कलाकार परिवार,सामाजिक जन एवं प्रदेशवासी स्वागत अभिनंदन में रायपुर एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े। सतनाम कलाकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत के अगुवानी में उपस्थित विशाल जन समूह महिला पुरुष एवं सभी कलाकारों ने शानदार रूप से फूल माला, मांदर, ढोल तासा, के धुन पर पन्थी नृत्य के साथ नाचते गाते हुए अभूतपूर्व स्वागत किया। कलाकारों के प्रदर्शन से पूरा एयरपोर्ट सतनाम मय हो गया था।उपस्थित प्रदेश वासी और कलाकारों ने खुली जीप में सवार कर पदमश्री उषा बारले को उनके गृह निवास तक सम्मान के साथ पहुचाये। स्वागत के अवसर पर कलाकारों में,सर्व द्वारिका बर्मन,दिनेश जांगड़े,चंदन बांधे,सुखचंद भास्कर, दिलीप नवरत्न,कृष्णा रात्रे, राम लहरे,शशि सतनामी,पंडित कृष्णा महिलांग, किरण भारती, शकुन,नोहर धृतलहरे,संतु लाल,बी एल कुर्रे,साधुराम अनंत, किस्मत भारती,राजू पंकज,रोहन,के साथ परिवार जन,संत महंत,एवं असंख्य प्रदेश वासी उपस्थित रहे।