



घर में आग लगाने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
आरोपी अनुज सारथी निवासी इंदिरानगर खड़खड़ीपारा जांजगीर को दिनांक 01.04.2023 को गिरफ्तार किया गया
आरोपी के विरुद्ध अपराध क. 233/23 धारा 436 427 भादवि पंजीबद्ध

जांजगीर चांपा । दिनांक 31 मार्च 2023 को लाइट बंद होने के कारण अपने घर के बाहर बैठा था उसी समय अनुज सारथी आया और पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के घर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिसके कारण घर में रखे सामान टीवी कूलर खाट कपड़ा बैंक पासबुक जैसे अन्य सामग्री जल गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 233 /23 धारा 436, 427 भादवि पंजीबद्ध किया गया
विवेचना के दौरान आरोपी अनुसार अनुज सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरानगर कटपड़ी पारा वार्ड क्रमांक 22 जांजगीर को दिनाँक 01.04.23 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केवट एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।