



10 वर्षीय बच्ची को कैप्सूल ने रौंदा बच्ची की हुई मौत बहन का भाई से छुटा साथ रक्षाबंधन की खुशिया बदली मातम में
पामगढ़ 30 अगस्त 2023/

पामगढ़-शिवरीनारायण मेन रोड पर आज बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया पामगढ ब्लॉक के मेऊभाटा में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौक़े पर मौत हो गई बच्ची का नाम तानिया लोहार बताया जा रहा है. हादसे को देख आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, बताया जा रहा है कि बिलासपुर शिवरीनारायण मेन रोड पर सड़क क्रास करते हुए बिलासपुर तरफ से आ रहे केप्सूल के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 10 वर्षी बच्ची को अपने चपेट में ले लिया जिससे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई सड़क पार करते समय बच्ची और उसकी माँ केप्सूल के चपेट में आने से बच्ची की मौक़े पर ही मौत हो गईं है, वही उसकी माँ, को गंभीर चोट आई है लेकिन खतरे से बाहर है , ग्रामीणों द्वारा मृतक बच्ची के मुवावजा को लेकर मेन रोड को पूरी तरह जाम कर दिया गया था, आज राखी के पर्व भी है जिसके कारण रोड जो है अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है, घटना की जानकारी मिलने पर पामगढ के थाना प्रभारी -राजेश कुमार सूर्यवंशी एवं ट्रैफिक DSP प्रदीप कुमार जोशी मौक़े पर मौजूद रहे।