विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला पामगढ़ में हुआ संपन्न

विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला पामगढ़ में हुआ संपन्न

 

पामगढ़  30 अगस्त 2023…

विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला पामगढ़ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के परामर्श अनुसार पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पामगढ़ में महामाया मंदिर परिसर में 29.8.23 को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ ,अध्यक्षता ठाकुर राघवेंद्र सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि के रूप में छाया सांसद  रवि शेखर भारद्वाज, छाया विधायक  गोरेलाल बर्मन,  तेरस यादव सरपंच ग्राम पंचायत पामगढ़ ,दुर्गेश रात्रे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे अतिथियों के द्वारा भगवान धन्वंतरि की छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  गोरे लाल बर्मन ने आम जनता से शिविर में लाभ उठाने के अपील की विधायक  इंदु बंजारे ने कहा कि आयुर्वेद से लगभग 15 सालों से जुड़ी हुई है आयुर्वेद में पुराने से पुराने बीमारियों को ठीक किया जा सकता है हम सबको आयुर्वेद पद्धति का लाभ उठाना चाहिए  रवि शेखर भारद्वाज ने आयुर्वेद के प्राचीन से लेकर वर्तमान समय तक की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला शिविर में डॉक्टर सुनंदा गोस्वामी के द्वारा वृद्धावस्था जन्य रोगों मौसमी बीमारियों गिलोय त्रिकटु आदि आयुर्वेदिक औषधि के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान किया गया डॉ नीति पाटले ने अनेक औषधीय पौधों के बारे में आम जनता को जानकारी दिया, डॉ अमित मिरी ने इन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनको लाभ प्रदान करना सरकार की मंशा है इसलिए हम सभी को अपने अपने पूरे परिवार को शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करना चाहिए शिविर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रक्त परीक्षण की व्यवस्था की गई थी इस आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन यूनिसेफ स्व सहायता समूह का योगदान सराहनीय था पामगढ़ ब्लॉक के आयुर्वेदिक विभाग के समस्त कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई शिविर में कुल 382 मरीज का इलाज कर दवा वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!