जिले के कोटवारों को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा 16 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में नवनिर्मित ऑडिटोरियम जांजगीर में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण में जिले के समस्त 499 कोटवारों को चुनाव ड्यूटी, चुनावी कार्य के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में कोटवारों को निर्वाचन संबंधी उनके कर्तव्य की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित कोटवारों के सवालों का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों द्वारा उपस्थित कोटवारों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।