कलेक्टर ने ली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन के कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन के कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

 

 

जांजगीर चांपा 11 जनवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने तथा समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और उप अभियंता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गांव के हर घर में पानी पहुंचे इसके लिए चिन्हांकन किया जाए और समय सीमा के भीतर सभी घरों तक नल लगने के साथ पानी पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखे साथ ही जल परीक्षण नियमित करते रहें। उन्होंने ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन, प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्यों की प्रगति को बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस हेतु सभी अनुबंधित कार्याे में पृथक-पृथक टीम लगाने, मशीनरी व श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने विभाग के सभी एसडीओ व सब इंजीनियर को सतत रूप से फील्ड में जाकर प्रगतिरत कार्यों पर निगरानी रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने लंबित शेष कार्याे को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!