कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जनदर्शन में कुल 147 आवेदन हुए प्राप्त

 

 

जांजगीर-चांपा 29 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा अंतर्गत ग्राम अमोरा के श्री छोटेलाल साहू द्वारा नामंतरण, विकासखंड पामगढ़ अंतर्गत ग्राम महका निवासी श्रीमती बिन्दु टंडन द्वारा पीएम आवास से संबंधित, तहसील जांजगीर के ग्राम पिसौद के श्री खिलावन सूर्यवंशी द्वारा ट्रायसायकल एवं पेंशन प्रदान करने, तहसील शिवरीनारायण अंतर्गत ग्राम खिसोरा निवासी श्री बजरंग प्रसाद तिवारी द्वारा मुआवजा की राशि दिलाने, ग्राम पुटपुरा निवासी श्रीमती कुमारी बाई राठौरा द्वारा पीएम आवास एवं विधवा पेंशन दिलाने, तहसील तहसील अकलतरा के ग्राम पड़रिया निवासी दिव्यांग परदेशी सोनझरी द्वारा ट्रायसायकल दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन संबंधी कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!