महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा “राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा सम्मान 2024” का कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पामगढ़ 26 फ़रवरी 2024
श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा सामाजिक क्षेत्रों एवम पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले को विशेष रूप से उनके सम्मान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैकार्यक्रम के मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश और कार्यक्रम का अध्यक्षता अंजनी मनोज तिवारी ने किया.
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज में रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों का सम्मान और पत्रकारिता क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को विशेष रूप से लेख और योगदान के लिए श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ के द्वारा विशेष राष्ट्रीय स्तर समाज सेवा सम्मान 2024 प्रदत्त किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 25 फरवरी को पामगढ़ के सद्भावना भवन में दिन रविवार,समय 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस फाउंडेशन के आयोजक उमेश कुमार के द्वारा जानकारी दी गई। श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ के अंतर्गत पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम के आयोजन में विशेष और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज में विशेष योगदान दिए जाने वाले लोगों का सम्मान देने के लिए निर्णय लेकर इस वर्ष भी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया है। उनके इस कार्य के प्रति प्रदेश और क्षेत्र की जनता ने उनके कार्यों की सराहना की गई है।