
शासकीय प्राथमिक शाला में हुआ न्योता भोज का आयोजन
पामगढ़ 19 मार्च 2024/
शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ मुहल्ला पामगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पामगढ़ दशरथ लाल सोनवानी के सौजन्य से शासन की महत्वपूर्ण योजना न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.आर. सारथी, आर.के. सोनी,उप अभियंता एम एल मरावी, दीपक देवांगन, मुकेश गोस्वामी जन. पंचायत पामगढ़,संकुल प्रभारी व प्रभारी प्राचार्या सावित्री फूले कन्या शाला पामगढ़ शिल्पा दुबे निधिलता जायसवाल,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार खरे,
संस्था के प्रधान पाठक मनमोहन अनंत शिक्षिका कविता रात्रे प्राथमिक शाला रामगढ़ मुहल्ला पामगढ़ के प्यारे बच्चे एवं पालकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथियों का स्वागत किया गया।
स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रों एवं कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया गया।
अपने संबोधन में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे. आर. सारथी ने न्योता भोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधि शिक्षकों से जन्मदिन, विवाह आदि अवसरों पर न्योता भोजन कराने का आग्रह किया।
सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर. के. सोनी ने कहा कि न्योता भोजन से विद्यालय के प्रति जनसमुदाय के मन में अपनापन एवं बच्चे की प्रति स्नेह बढ़ता है
अंत में आभार प्रदर्शन शाला के प्रधान पाठक मनमोहन अनंत ने किया।







