जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही

जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही

जांजगीर चंपा 01 अप्रैल 2024/

जिला पुलिस जांजगीर द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए 01 जनवरी से 31 मार्च 24 तक में 4650.81 लीटर अवैध कच्ची महुआ, देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब बरामद कर कुल 524 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर 187 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा 337 आरोपियों के विरूद्ध विधिवत आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा जिले के हॉटल, ढाबा, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि की भी बारिकी से जांच की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है साथ ही थाना/चौकी क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाशों तथा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में जो संलिप्त रहे लोगो को भी समय समय पर चेक किया जा रहा है तथा जिले में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए जिले के थाना/चौकी में कुल 1425 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है, एवं अवधि में लंबे समय से फरार गिरफ्तारी / स्थायी वारंटियों जिले के कुल 354 को गिरफ्तार कर वारंट तामिली कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के विरूद्ध कार्यवाही के साथ साथ जुआ, सट्टा, गांजा, आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर जर रखी जा रही है, जिले में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए रखने के लिए आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओभर की कार्यवाही की जा रही है।

जिला पुलिस जांजगीर- चाम्पा द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव सुरक्षा ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपराधों पर अंकुश लाने के लिए जिले के सरहदी क्षेत्र में नाके बंदी कर संदिग्ध वाहनो/आरोपियों की लगातार चेकिंग की जा रही है, तथा जिले में एसएसटी/एफएसटी टीम गठित किया जाकर लगातार थाना / चौकी क्षेत्रातंर्गत पेट्रोलिंग की जाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!