नवाचारी सक्रिय शिक्षक का मिला सम्मान

नवाचारी सक्रिय शिक्षक का मिला सम्मान

 

पामगढ़ 05 अप्रैल 2024/
जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और ओपन लिंक फाउंडेशन के बीच एमओयू के तहत कार्यान्वित आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम से जिले के सक्रिय शिक्षको को सम्मानित किया गया
उक्त कार्यक्रम के तहत जांजगीर-चांपा के कलेक्टरेट में, नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय दो शिक्षकों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमे पामगढ़ ब्लाक के संकुल केंद्र मुड़पार ब के
धनंजय कुमार यादव शासकीय प्राथमिक शाला, भदरा निचे ,  हरनारायण कुरे प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, डूडगा दोनो को सम्मानित किया गया जिसमे
आकाश चिकारा (IAS) कलेक्टर जांजगीर,  गोकुल रावटे मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एस .पी.वैद अपर कलेक्टर,  राजकुमार तिवारी जिला मिशन समन्वयक जांजगीर, और ओपन लिंक फाउंडेशन की ओर से विश्वजीत पवार तथा कार्यक्रम व्यवस्थापक . अनिरुद्ध मंचाराजू के उपस्थिति में दोनो शिक्षकों को उनकी नवीन गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। .इस सम्मान पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक ब्लाक एबीईओ नोडल  राकेश सोनी, जयराम सारथी सुचिता भोसले खंड समन्वयक दुष्यंत भरथरी संकुल प्राचार्य  सेवक राम राठौर, संकुल समन्वयक  चंद्र मोहन तिवारी, प्रधान पाठिका ममता डहरिया, भीष्म लहरे , मोहित लहरे , कौशल्या निराला आदि ने हर्ष व्यक्त किया है

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!