
रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता: इंटरस्टेट ऑपरेशन में झारखंड और हरियाणा से 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर 23 जुलाई 2024,
थाना तेलीबांधा क्षेत्र में मोटर सायकल सवार दो नकाबपोशों द्वारा कार में बैठे एक व्यक्ति पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के संबंध में थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 494/24 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया और प्राप्त जानकारी के आधार पर झारखंड तथा हरियाणा में समन्वय स्थापित करते हुए चलाये जा रहे इंटरस्टेट ऑपरेशन के तहत अब तक झारखंड से 03 और हरियाणा से 03 कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में मुख्य हैंडलर अमनदीप बाल्मिकी से 01 पिस्टल, 08 जिन्दा राउण्ड और 01 कारतूस का खाली खोखा जप्त किया गया है।







