अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी जांजगीर, पामगढ़ एवं अकलतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

 अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी जांजगीर, पामगढ़ एवं अकलतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

अकलतरा 24 जुलाई 2024,

घटना स्थल तथा आरोपियों के कब्जे से बरामद नगदी रकम 1,20,400/रू, 52 पत्ती तास, 01 ओमनी वैन, 04 नग मोबाईल एवं 09 नग मोटर सायकल जुमला किमती 6,36,400/रू

आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही।

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने एवं खिलने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पीपरसत्ती लीलागर नदी के किनारे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपयें पैसा का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर  राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में गवाहो के साथ निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी, मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ अपने टीम तथा थाना अकलतरा पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से दांव लगाकर जुआ खेलते आरोपी (01.) आशिष कुमार भारद्वाज पिता दावत राम उम्र 34 साल निवासी धुर्वाकारी थाना पचपेड़ी हाल मुकाम देवरीखुर्द जिला बिलासपुर (02.) घनश्याम साहू पिता स्व. कलीराम साहू उम्र 33 साल निवासी कोडापुरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (03.) गोपाल यादव पिता मेवालाल उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं 11 नयापारा थाना सिरगि‌ट्टी जिला बिलासपुर (04) अजय साहू पिता स्व. भक्कू साहू उम्र 34 साल निवासी नयापारा किर्ति नगर वार्ड नं. 11 थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर मिला। तथा आरोपियों कब्जे एवं घटना स्थल से नगदी रकम 1,20,400/रू, 52 पत्ती तास, 01 ओमनी वैन, 04 नग मोबाईल एवं 09 नग मोटर सायकल जुमला किमती 6,36,400/रू मिला जिसे गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है। घटना स्थल से कुछ जुआडियानों मोटर सायकल को छोड़कर भाग गयें है, जिसकी पतासाजी की जा रही है मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, सउनि राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, प्रआर विवेक सिंह थाना अकलतरा, सउनि उमेन्द्र मिश्रा, प्रआर राकेश तिवारी, आर बालमिकी राठौर, सुरेश रत्नाकर, संतोष भानु थाना जांजगीर आर. विनोद राठौर थाना अकलतरा का सराहनिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!