कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हेड कोच बने एच मालातेश

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हेड कोच बने एच मालातेश

 

 

 

हरियाणा पंचकूला में हो रहे तीन देवासी चैंपियनशिप में आज कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंडिया हेड कोच के पद की बदलाव की है जिसमे एच मालातेश को सर्वसम्मति से इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बैकुंठ सिंह एवं जनरल सेक्रेटरी योगेश कालरा ने एच मालातेश को सबके सामने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई सुभकामना दी एवं अपने पद पर निष्ठा पूर्वक कार्य करने व पद गरिमा को बरकरार रखने की बात कही इस खुसी के अवसर पर पूरे भारत वर्ष से आए कोच मैनेजर एवं खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!