Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में मनाया गया ‘प्रकृति राखी त्योहार’, पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया सन्देश

Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में मनाया गया ‘प्रकृति राखी त्योहार’, पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया सन्देश

 

जांजगीर-चाम्पा. देश के पहले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए ‘प्रकृति राखी त्योहार’ मनाया गया. यहां महिलाओं द्वारा पेड़ों को राखी बांधी गई और पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया गया. छ्ग में बहेराडीह गांव का किसान स्कूल ऐसी पहली जगह है, जहां पिछले 3 साल से प्रकृति राखी त्योहार मनाया जा रहा है. बहेराडीह के अनोखे प्रकृति राखी त्योहार की चर्चा पूरे छ्ग में होती है और इस प्रयास की सभी लोग सराहना भी करते हैं. इस साल के प्रकति राखी त्योहार के दौरान महिलाओं ने पेड़ों के साथ ही सेना के जवान श्रवण साहू को भी राखी बांधी और देश की रक्षा में जवानों के योगदान को याद किया गया.

दअरसल, देश-प्रदेश में राखी पर्व एक दिन मनाया जाता है, लेकिन बहेराडीह एक ऐसा गांव है, जहां 2 दिन राखी त्योहार मनाया जाता है. राखी त्योहार के एक दिन पहले प्रकृति राखी त्योहार मनाने की परंपरा है. यहां महिलाओं के द्वारा पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है. पेड़ों को बचाने और अपने भाई की तरह पेड़ों की सुरक्षा के लिए संकल्प लेने का संदेश दिया गया.

वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी बहेराडीह में महिलाएं जुटीं और पेड़ों को राखी बांधकर ‘प्रकृति राखी त्योहार’ मनाया. इस दौरान महिलाओं में उत्साह दिखा और लोगों को संदेश दिया कि वे पेड़ों को अपने भाई मानकर उसकी रक्षा करे, पेड़ों को बचाने और नहीं काटने की दिशा में कार्य करे. उन्होंने बताया कि किसान स्कूल में प्रकृति राखी त्योहार के दौरान पेड़ों के साथ महिलाओं ने सेना के जवान श्रवण साहू ( पलाड़ीकला ) को भी राखी बांधी, क्योंकि जिस तरह पेड़-पौधे, हमें जीवन देते हैं, उसकी तरह सरहद पर सेना के जवान भी हमारी रक्षा करते हैं.

इस मौके पर जांजगीर की मेघावी छात्रा भूमिका थवाईत, रामनाथ साहू, सक्ती जिले के नगरदा क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत पलाड़ीकला बिहान की एफएलसीआरपी पुष्पा साहू,,गोमती साहू, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, रामाधार देवांगन, लखपति दीदी पुष्पा यादव, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, बैंक सखी दीप्ति झरना कश्यप, उर्मिला यादव, उषा यादव, राजाराम यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

किसान स्कूल के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिलों में मना प्रकृति राखी त्योहार
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि बिहान की महिलाओं से प्रकृति राखी त्योहार मनाने की अपील की गई थी. इसके तहत छ्ग के सभी जिलों में महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधा है और प्रकृति को बचाने का संदेश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!