प्रकृति के साथ मिलकर मनाया गया रक्षा बंधन पर्व भाइयों ने बहनों को एक – एक बरगद के पौधे भेंटकर सुरक्षा के वचन लिये

प्रकृति के साथ मिलकर मनाया गया रक्षा बंधन पर्व भाइयों ने बहनों को एक – एक बरगद के पौधे भेंटकर सुरक्षा के वचन लिये

 

 

जांजगीर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रकृति के साथ मिलकर बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा के कसम लिये।बहनों को भाइयों ने प्रकृति के अनमोल उपहार बरगद के पौधे भेंट कर सुरक्षा के वचन लिये। जांजगीर लिंक रोड स्थित “बृज कुंज” निवासरत पूर्व एनसीसी ऑफिसर,व्याख्याता रामसरकार राठौर के पुत्र रमेश राठौर,रूपेश राठौर,राजेश राठौर व भांजा पुरूषोत्तम राठौर ने अपने बहन  रामेश्वरी राठौर,  मिथिलेश राठौर, सत्यभामा राठौर, सरिता राठौर, विदया राठौर, तथा छोटे बच्चो में भाईयो ने भी बहन अनुष्का राठौर, श्रेया राठौर को एक – एक बरगद के पौधे उपहार स्वरूप भेंटकर पौधों के साथ – साथ बहनो के सुरक्षा के वचन लिये।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!