जिले में डेंगू – मलेरिया की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान
जांजगीर-चांपा 5 सितंबर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में प्रत्येक गुरुवार को 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड नं. 10 में बम्लेश्वरी पेट्रोल पम्प के पास जांजगीर में पानी जमाव टायर एवं कंटेनरो को खाली कराया गया। इसके साथ ही जिले में समस्त विकासखण्डों में भी उक्त गतिविधि हर गुरूवार 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत नियमित रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार पैगवार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।