
जन जागरूकता के व्यापक अभियान हेतु बलरामपुर पुलिस के नाम दर्ज हुआ एक और विश्व रिकॉर्ड
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस द्वारा जिले के 680 विद्यालय एवं महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक ही दिन में 25,000 से अधिक विद्यार्थियों को साइबर क्राइम एवं यातायात संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
इस व्यापक अभियान के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की छत्तीसगढ़ हेड द्वारा अधिकारिक तौर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को प्रमाण पत्र एवं पदक सौंपा गया।







