रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अखबार कार्यालय से 32 लाख की चोरी करने वाला शातिर आरोपी: लैपटॉप-मोबाइल सहित नकदी रकम जप्त
थाना सिविल लाइन में दर्ज जनता से रिश्ता अखबार कार्यालय से कर्मचारी रौनक डे द्वारा 32 लाख की चोरी कर फरार हो जाने की रिपोर्ट पर धारा 381 भादवि. पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
थाना सिविल लाइन एवं एसीसीयु की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को कलकत्ता में लोकेट कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपी के कब्जे से 02 लैपटाप, 01 मोबाइल एवं नकदी रकम सहित कुल 1,20,000 रुपये की सम्पत्ति जप्त की गई।