राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए चैतन्य महाविद्यालय के खिलाड़ी

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए चैतन्य महाविद्यालय के खिलाड़ी

 


पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के शतरंज खिलाड़ीयों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ।गतदिवस श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहील मे परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता अंतर्गत पुरुष वर्ग में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में अंकुर बंजारे एवं सुबोध कश्यप व महिला वर्ग में निशु बंजारे का चयन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी दुर्ग जिले के अंडा स्थित शैल देवी शासकीय महाविद्यालय में दिनांक 20 एवं 21 सितम्बर को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए दिनांक 19 सितंबर 2024 को रवाना होंगे। इस अवसर पर संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं है; यह रणनीति की परीक्षा है। महाविद्यालय के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता ने कहा कि हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर गर्व है। यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं उन्होंने आगे कहा कि आपकी यात्रा अभी शुरू हो रही है। आत्मविश्वास के साथ खेलें, एक-दूसरे का समर्थन करें और अनुभव को अपनाएं। वरिष्ठ प्राध्यापक विवेक जोगलेकर एवं खेल प्रशिक्षक विकास दिनकर सहित महाविद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आने वाली प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!