पंडरीपाली की मिनी माता महिला समूह के सचिव पुनीबाई कठौतिया ने अध्यक्ष के विरुद्ध सरसीवा थाने में की शिकायत

पंडरीपाली की मिनी माता महिला समूह के सचिव पुनीबाई कठौतिया ने अध्यक्ष के विरुद्ध सरसीवा थाने में की शिकायत

मिनी माता समूह अध्यक्ष भेषबाई खूंटे व पति टीका राम खूंटे पर लगाए कई गंभीर आरोप। बिलाईगढ़ एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए भेषबाई के स्थान पर महिला समूह बालपुर को चावल वितरण करने का दिया आदेश पढ़िए पूरी खबर

 

 

सारंगढ़ / बिलाईगढ़ 22 सितंबर 2024 । पण्डरीपाली महिला स्व सहायता समूह का आपसी विवाद बढ़ता ही जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो समूह अध्यक्ष भेषबाई खूंटे व पति टीका राम खूंटे ने थाना सरसीवां में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की थी लेकिन अब पड़ताल में महिला समूह की अध्यक्ष भेषबाई खूंटे व पति टीका राम खूंटे के विरूद्ध भी सरसीवां थाना में शिकायत की गई है। बिलाईगढ़ एसडीएम ने भेषबाई खूंटे के विरूद्ध की गई शिकायत सही पाए जानें पर भेषबाई के कार्य संचालन को हटा कर महिला समूह बालपुर को चावल वितरण करने का दिया है आदेश।
मिली जानकारी अनुसार पण्डरीपाली महिला स्व सहायता समूह में पुनीबाई कठौतिया पति नकुल कठौतिया जो की सचिव के पद पर हैं । पीड़िता पुनीबाई कठौतिया निवासी ग्राम पण्डरीपाली , थाना सरसीवा ,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निवासी ने बताया की वे मिनी गाता महिला सहायता समूह के सचिव हैं इन्होंने कहा की वे सभी समूह के सदस्य धन बाई कठौतिया, शैल कठौतिया, बेनी बाई खूंटे, भुरी कठौतिया, बृंदा पिछले 6 महीने से बिलाईगढ़ एसडीएम कार्यालय, जनपद कार्यालय व सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर कार्यालय का न्याय पाने चक्कर काट रहे हैं । इनके समूह अध्यक्ष भेषबाई खूंटे व पति टीका राम खूंटे व पुत्र जयकिशन खूंटे द्वारा समूह के सभी सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है एवं समूह के अध्यक्ष पति टीका राम द्वारा समूह को मनमाने तरीका से संचालन कर रहे हैं। शिकायतकर्ता समूह के अनुसार समूह का फर्जी प्रस्ताव बनाकर बैंक से लाखों रुपए का गबन किया गया है एवं समूह के बैंक में रुपए के मनमाने ढंग से लेनदेन किया गया है जिसका समूह के सभी सदस्यों को पता चलने पर इसका विरोध किया गया तब अध्यक्ष भेष बाई के पति टीकाराम खूंटे द्वारा समूह के सभी सदस्यों को धमकाया चमकाया गया और धमकी देते हुए कहा की जो भी व्यक्ति उसके खिलाफ कहीं भी शिकायत करेगा उसको बुरी तरह से फंसाया जाएगा।
महिला समूह के सचिव पुनीबाई कठौतिया और अन्य सभी सद्स्यों ने भेषबाई पति टीकाराम खूंटे पर करीब 9 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है जो की सबूत भी बताया गया। जब शिकायत की भनक लगी तो अध्यक्ष पति टीकाराम ने फर्जी प्रस्ताव और फर्जी हस्ताक्षर कर समूह के तीन सदस्य वृंदा रात्रि, सैल कठौतिया व सचिव पुनी बाई कठौतिया को समूह से निकाल दिया एवं फर्जी प्रस्ताव तथा हस्ताक्षर कर समूह में अपने ही घर के 5 सदस्य समरीन खूंटे, फूल मत खुटे, सरोजिनी खूंटे, टुकेश्वरी खूंटे व तेरस बाई कुर्रे को समूह में जोड़ दिया गया एवं खुद की बहु टुकेश्वरी खूंटे को सचिव बना दिया गया। समूह के सदस्यों ने इंडियन बैंक पेंड्रावन में अध्यक्ष पति द्वारा फर्जी प्रस्ताव कर रकम निकालने की बात प्रबंधक से शिकायत करते हुए समूह की उपस्थिति में ही राशि आहरण करने शाखा प्रबंधक से अनुरोध किया। फिर अध्यक्ष पति टीकाराम खूंटे द्वारा फर्जी प्रस्ताव व फर्जी हस्ताक्षर कर मिनीमाता महिला स्व सहायता समूह के नाम से केनरा बैंक सारंगढ़ में खाता खुलवाया गया एवं खुद की बहू को सचिव बना दिया गया ताकि बहुत आसानी से पैसों का लेनदेन कर सके जब समूह को इस बात की जानकारी हुई तो सभी ने फिर इसकी शिकायत एसडीम ऑफिस वह जनपद पंचायत तथा कलेक्टर मे की गई तो अध्यक्ष पति टीकाराम व पुत्र जय किशन खूंटे द्वारा गाली गलौज एवं सभी शिकायत क़ो वापस लेने की धमकी देने लगे।
शिकायत को वापस नहीं ले रहे हो कहकर अध्यक्ष पति टीकाराम ने 6/9/2024 को पीडीएस का आया हुआ चावल को अपने घर में भंडारण कराना चाहा जिसका समूह के सदस्यों ने उसका विरोध कर शासकीय भवन में रखने को कहा तो टीकाराम ने कहा की मेरे पास एसडीएम व कलेक्टर का आदेश है कहकर सभी महिला सदस्यों से बदतमीजी करने लगा। महिलाओं द्वारा उसके बदतमीजी का विरोध करने पर टीकाराम व उसके पुत्र जय किसन द्वारा महिलाओं को गाली गलौज और मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आए धन बाई पति दुलरवा कठौतिया व वृंदा रात्रे पति भुवन रात्रे क़ो भी मारने लगे जिसमें सभी महिलाओं को चोटे आई है जिसका सभी ने उपचार कराया है। इधर समूह की अन्य 6 महिला सदस्यों की शिकायत सही पाए जाने पर बिलाईगढ़ एसडीएम ने विगत 13 सितंबर 2024 को पंडरीपाली महिला समूह के अध्यक्ष भेषबाई खूंटे के स्थान पर आगामी आदेश तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान का प्रभार और संचालन का अधिकार महिला स्व सहायता समूह बालपुर को दिया गया है।
वहीं टीकाराम के विरूद्ध दूसरी शिकायतें भी है जिसे अलग से समूह के सचिव पुनीबाई कठौतिया ने थाना सरसीवां में 7 सितंबर 2024 को की है । थाने में की गई शिकायत में सचिव पुनीबाई ने आवेदन में बताया की दिनांक 6/9/2024 रात्रि 11:00 बजे के आसपास टीकाराम खूंटे,इनके पुत्र जय किशन खूंटे,टीकाराम के दामाद राकेश लहरे बटाउपाली,बेटी दुर्गा लहरे और बहु टुकेश्वरी खूंटे सभी मिलकर पुनीबाई कठौतिया पति नकुल के घर जो गांव के अंतिम छोर में स्थित है जिसका फायदा उठाते हुए इनके घर में पति-पत्नी एवं एक छोटी पुत्री रहते हैं जहां उक्त टीकाराम के परिवार के सदस्यों ने घुसकर पुनिबाई ,उनके पति नकुल के साथ मारपीट की गई जहां सबको चोटें आई थी। महिला समूह के सचिव पुनीबाई उसके पति को भी लात मुक्के व घूंसो से मारे गए। और टीकाराम ने इनको कहा की तुम लोग शिकायत करते हो तुम सबको बाहर से गुंडा बुला कर मरवा दूंगा और इस घटना के बारे में किसी को बताए तो और मारपीट करने की धमकी दी गई। घर से वापस जाते जाते टीकाराम के दामाद राकेश ने महिला समूह के सचिव पुनिबाई के गले में पहने सोने का मंगलसूत्र को भी छीन लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!