शराब पिने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 02 आरोपी को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
पामगढ़ 25 सितंबर 2024,
प्रकरण में शामिल 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा
आरोपियों के विरूद्ध धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेश कुमार टोन्डे उम्र 40 वर्ष निवासी तरौद थाना अकलतरा दिनांक 21.09.2024 को अपने मोटर साइकिल से ग्राम भिलौनी जा रहा था कि पामगढ़ जगन तालाब के पास रुका था। उसी समय पामगढ़ निवासी प्रकाश कश्यप आया और बोला कि मेरा गाड़ी खराब हो गया है गाड़ी को धक्का दो बोला तो यह बोला कि तबियत खराब है धक्का नही दे पाऊंगा इतने में प्रकाश कश्यप बोला कि मैं चाकू रखा हु यहां का डान हूं चलो तुमको अपने दोस्तो के पास लेकर चलता हूँ कहकर मोटर साइकिल के पीछे बैठा कर मनका दाई मंदिर के पास 12.30 बजे पहुंचे तो वहाँ प्रकाश कश्यप के साथी परमेश्वर कश्यप एवं अन्य 02 साथी मिलकर गंदी गंदी गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते रोड में घसीटते लात घुसा से मारपीट किये उसी समय इसके गांव का राजेन्द्र दास मानिकपुरी वहा से गुजर रहा था तो लड़ाई झगड़ा को देखकर बीच बचाव करने आया तो उसे भी चारो मिलकर गाली गलौच कर शराब पिने के लिए पैसे की मांग करने लगे पैसे दोगे तो तुम लोगों को जाने देंगे बोला कि रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 368/24 धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी 01. प्रकाश उर्फ योग प्रकाश पिता परमेश्वर कश्यप उम्र 21 वर्ष 02. परमेश्वर कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 22 साल साकिनान पामगढ़ थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में शामिल विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे उपनिरी मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स. उ. नि. रामदुलार साहू, महिला प्रधान आरक्षक बलमती यादव, आर. श्याम सरोज ओगरे, आर भुनेश्वर साहू, उमेश दिवाकर, दीपक कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।