केवट निषाद समाज हुआ आक्रोशित, भारी बारिश के बीच किया धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केवट निषाद समाज हुआ आक्रोशित, भारी बारिश के बीच किया धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद हत्याकांड में केवट निषाद समाज अब आक्रोशित नजर आ रहा है, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई यह धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बीच शाम 4 बजे तक निषाद समाज द्वारा कसडोल नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद कसडोल एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान समाज के द्वारा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा, तीन परिवार को शासकीय नौकरी देने के साथ सीबीआई जांच की मांग की जा रही है, धरना प्रदर्शन में निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद सहित तमाम समाज के पदाधिकारी मौजूद है, आपको बता दे कि बीते 12 सितंबर को अंधविश्वास जादू टोना के चलते 4 लोगों की नृसंश हत्या कर दी गई थी, जिसमें लगातार कांग्रेस के अलावा भाजपा के तमाम नेता ने मुलाकात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 लाख मुआवजा देने के अलावा 2 लोगों को नौकरी देने की बात कहा है। लेकिन अभी तक समाज के मांग के अनुसार 50 लाख मुआवजा के अलावा शासकीय नौकरी नही मिलने पर समाज आक्रोशित है। समाज का कहना है कि इस नृसंश ह्त्या में 3 परिवार प्रभावित हुआ है, तो प्रशासन के द्वारा 3 लोगों को शासकीय नौकरी देने की मांग कर रहा है। समाज के प्रदेशाध्यक्ष कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि अगर शासन प्रशासन के द्वारा 7 दिवस के भीतर जल्द समाज की मांग पर अमल नही किया गया तो समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही दूसरा बलौदाबाजार बनने के लिए शासन राह देख रहा है।

केंवट निषाद समाज द्वारा की गई मांग इस प्रकार है –
1.तीनों पीड़ित परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी,
2.पीड़ित परिवार को 50 लाख आर्थिक सहयोग राशि,
3.पीड़ित परिवार के नाबालिग बच्चों 4000/रूपये प्रतिमाह बालिग होने तक आर्थिक सहयोग राशि एवं उनके शिक्षा की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!