



सक्ति पुलिस ने किया शातिर गिरोह का पर्दाफाश: मेरठ से अपहृत बालक बरामद, 5 गिरफ्तार
प्रार्थी द्वारा थाना हसौद में नाबालिग बेटे को चार व्यक्तियों द्वारा मेरठ में ट्रेन से अपहरण कर लेने की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर अपहृत के परिजनों के साथ मेरठ (उत्तर प्रदेश) भेजी गई। सक्ति पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया और योजना के अनुरूप घटना में शामिल एक आरोपी रोहित सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपी गौरव सिंह, सिद्धार्थ चौधरी एवं शिवम राणा और राहुल उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर ग्राम खेड़ीटप्पा में आरोपी राहुल के घर से अपहृत बालक को सुरक्षित बरामद किया गया।