



देव कुमार अघरिया बने सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी दलहा के अध्यक्ष
संवाददाता:- सुबोध थवाईत
अकलतरा।भाजपा के रायपुर सम्भाग प्रभारी एंव पूर्व विधायक अकलतरा सौरभ सिंह के अनुशंसा पर ग्राम पोड़ी दलहा निवासी देव कुमार अघरिया को सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी दलहा पंजीयन क्रमांक 504 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।उप पंजीयक सहकारी संस्थाए कार्यालय जांजगीर से आदेश दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को जारी किया गया है।उपपंजीयक सहकारी संस्थाए उमेश गुप्ता ने सहकारी सोसाईटी अधिनियम 1960 की धारा के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी आदेश तक के लिए सेवा सहकारी मर्यादित समिति पोड़ी दलहा के बोर्ड की शक्तियों को पउपयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति देव कुमार पिता उमेद सिंह को प्राधिकृत किया गया है। इस अवसर पर सरपंच पोड़ी दलहा श्रीमती शकुन सिंह,महादेव नेताम,प्रेमसागर कश्यप,बलराम सिंह,छोटेलाल पटेल,मदन कश्यप,सुबोध थवाईत राकेश शर्मा,जितेंद्र कौशिक, पुष्पेंद्र थवाईत ने हर्ष व्यक्त किये है