छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक शुरू, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीति बनाने पर चर्चा…

छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक शुरू, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीति बनाने पर चर्चा…

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर बीजेपी की अहम बैठक रायपुर में चल रही है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हैं।

 

बैठक में शामिल हैं ये दिग्गज

 

बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री, और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा की जा रही है।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां

  • छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद होने हैं।
  • इन चुनावों का कार्यक्रम एक साथ घोषित किया जाएगा।
  • हालांकि, निकाय चुनाव की वोटिंग सभी स्थानों पर एक साथ नहीं होगी।
  • प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया कि आचार संहिता दोनों चुनावों के लिए एक साथ लागू की जाएगी।
  • मतदान प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएगी और इसे 30-35 दिनों के भीतर समाप्त करने की योजना है।

बैठक का एजेंडा

बैठक में पार्टी के नेताओं ने चुनावी रणनीति, प्रत्याशियों के चयन, और क्षेत्रीय समीकरणों पर चर्चा की।

  • स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने की योजना बनाई जा रही है।
  • जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और प्रचार अभियान को तेज करने पर जोर दिया गया है।
  • निकाय और पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच प्रभावी पहुंच बनाने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!