पार्टी से बगावत करके निर्दलीय भर सकते हैं नगर पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष के लिए फार्म

पार्टी से बगावत करके निर्दलीय भर सकते हैं नगर पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष के लिए फार्म

 

 

पामगढ़ – भाजपा, बसपा और कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम आने के बाद तीनो पार्टियों में बगावत साफ साफ देखने को मिल रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुबह सुबह अम्बेडकर चौक पर चर्चा का विषय बना हुआ था कि भाजपा के फागुराम खरे, कांग्रेस से शशि प्रताप टांडे और बसपा से राकेश टंडन बगावत करके निर्दलीय फर्म भरने के तैयारी में है, अगर ऐसा होता है तो पामगढ़ की राजनीति अलग मोड़ पर आ खड़ा हो जायेगा, खैर आज शाम तक पूरा माजरा सामने आ जायेगा। आम जानो के बीच मे भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जो लोग अपने अध्यक्ष के लिए 20 से 30 लाख में टिकट खरीद कर लाये है वो पामगढ़ का क्या विकास करेंगे, और बागी उम्मीदवारों से सूत्रों के जरिये मिली जानकारी के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों के लिए चुनावी मैदान खाली करना लोकतंत्र का अपमान है।
जबकि आमजनो के बीच चर्चा है कि ऐसे में निर्दलीयों को एक होकर चुनाव लड़ना चाहिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!