जनपद पंचायत क्षेत्र 05 से जनपद सदस्य के लिए श्यामता रामेश्वर पटेल ने किया नामांकन दाखिल
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 भैंसो नंदेली ,ब्यासनगर, नवापारा से प्रत्याशी पद हेतु श्रीमती श्यामता रामेश्वर पटेल ने नामांकन दाखिल कर विजय तिलक की आम जनता से अपील की एवं अपने बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाने का आशीर्वाद भी प्राप्त किया क्षेत्र के विकास एवं शिक्षा सामाजिकता आर्थिक स्थिति को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार में मजबूत बनाना एवं जोर देने के लिए जनपद क्षेत्र मैदान में उतरे हैं आम जनता से विशेष अपील अपने अमूल्य वोट देकर विजय बनाएं आप सभी को सादर प्रणाम