ग्राम पंचायत मुड़पार (चु.) से सुरेंद्र कुमार कुर्रे बने निर्विरोध पंच

ग्राम पंचायत मुड़पार (चु.) से सुरेंद्र कुमार कुर्रे बने निर्विरोध पंच

ग्राम पंचायत मुड़पार (चु.) से सुरेन्द्र कुमार कुर्रे,
वार्ड क्रमांक 06 से निर्विरोध पंच बनाये जाने पर अपने मतदाताओं का हार्दिक आभार एवं शुभकामनायें देते हुये ग्राम की विकास में हम हमेशा मतदाताओं के साथ रहेंगे ग्राम के मतदाता रवि रत्नाकर रूपेंद्र रत्नाकर श्यामा चरण कुर्रे राजकुमार बंजारे कमल कुर्रे धनंजय रत्नाकर अशोक नेमश कुर्रे आरमख़ाँ सायरन दिलचंद अयोध्या कुर्रे मितेश कुर्रे प्रांशु कुर्रे राधेश्याम कुर्रे अकबर खान हेमंत कुर्रे चन्दराम कुर्रे बीरसिंह उत्तम रत्नाकर खेमचंद सेवक राम गेंदराम बंजारे नीलेश यादव तालाराम सूरज सेतराम कुर्रे प्रेम बंजारे महावीर दिनेश कुर्रे बंजारे सतनारायण टण्डन गेंदराम बंजारे बुधवारा बाई चाँदनी रत्नाकर शीला रत्नाकर सहोदरा बाई सुधा जांगड़े गायत्री कुर्रे लता बाई कुर्रे पार्वती कुर्रे धनकुंवर कुर्रे सावित्री बंजारे यशोदा कुर्रे
सुकवारा बाई कुर्रे गुलाब कुर्रे राधिका रत्नाकर रेवती टण्डन चंचला कुर्रे नदीम तूलिका रोमा नित्या आप सभी मतदाताओं का साथ इसी तरह बना रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!