टेंपल सिटी शिवरीनारायण में मनाया गया विश्व बंजारा दिवस 

टेंपल सिटी शिवरीनारायण में मनाया गया विश्व बंजारा दिवस

शिवरीनारायण 9 अप्रैल 2024,

विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर गत वर्ष की भाँति नायक बंजारा महासभा द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शन रैली श्री राम जानकी गुरुनानक देव नायक मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नटराज चौक से अम्बेडकर चौक से पुराना रपटा रोड से राम घाट होते वापस मन्दिर पहुंचे जिसमे तीन राज्यों उड़िसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से आये महिला पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में नाच गान करते नगर भ्रमण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा, अम्बेश जांगड़े(भा ज पा) जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष श्री गोकुल नायक एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, इंजी.रवि पाण्डेय भाजपा नेता, न.प.अध्यक्ष राहुल थवाईत , भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला नरेंद्र कौशिक भाजपा नेता , सामाजिक कार्यकर्ता सरोज सारथी, राममोहन साहू भाजपा कार्यकर्ता, एव गौरव केशरवानी भाजपा युवा नेता रहे कार्यक्रम की शुरुआत श्री गुरुनानक देव के तैल्य चित्र पर धूप बत्ती पुष्प माला अर्पित कर प्रारंभ किया साथ ही महिला समूह द्वारा लड़ी नृत्य एवं पुरुषों द्वारा डंडा एवं फ़ाग नृत्य व बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही प्रतिभावान प्रतिभागियों एवं अथितियों मीडिया कर्मियों को गमछा एवं मेमोंटो से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि अम्बेश जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा की ओर प्रकाश डालने की जरूरत है तथा पूर्व विधायक चुन्नीलाल ने व्यसन नशापान से समाज को दूर रहने की बात कहि तथा इंजी रवि पांडेय ने शायराना अंदाज में समाज को संगठित रहने की बात कहि नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने विश्व बंजारा दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन युवा महासभा अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान नायक ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित नायक महासभा कोषाध्यक्ष एवं नायक मन्दिरअध्यक्ष ,परमानंद नायक, नेहरू नायक, अखिलेश नायक,
नेहरू नायक,सुरेंद्र नायक,पवन नायक,तुलसी नायक ,सन्तोष नायक,सन्तु नायक,राकेश नायक,पवन नायक,सुरेंद्र नायक,धरम नायक,कुमार नायक एवं समस्त पदाधिकारी
पाली परिक्षेत्र अध्यक्ष अमृत नायक,बलौदा बाजार परिक्षेत्र अध्यक्ष परस नायक,हसौद परिक्षेत्र अध्यक्ष डॉ,आनन्द नायक फुलझर परिक्षेत्र अध्यक्ष उदल नायक,कौवडिया परिक्षेत्र अध्यक्ष भोपाल नायक,बोड़ा सामर उड़ीसा परिक्षेत्र अध्यक्ष चैत कुमार नायक,खोला1 परिक्षेत्र अध्यक्ष रिखीराम नायक,खोला 2 परिक्षेत्र अध्यक्ष दुखीश्याम नायक रायपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष रंजीत नायक,वरिष्ठ जन गुहराम नायक,मोहन बंजारा,हेमसिंग बंजारा,पंचराम नायक,युवा साथी रामेश्वर नायक ,भोज नायक,रामकुमार नायक सहित उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!