



शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़पार चु में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुड़पार चु में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच माननीय मनोज कुमार यादव, जनपद सदस्य अश्विनी कुर्रे, उपसरपंच कुलदीप कुर्रे, SMC अध्यक्ष लकेश कुमार लहरे तथा पंच प्रतिनिधि नाथू खुटे, टीकाराम कुर्रे, शिवनाथ लहरे, कोमल टंडन, हुलाश टंडन एवं प्रेम महिपाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का पारंपरिक स्वागत किया गया तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। ग्रामवासियों, अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया।