आशा कर्मियों का छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिवेशन सम्पन्न आशा कर्मियों को वेतन, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य सुविधायें भी लागू करें

आशा कर्मियों का छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिवेशन सम्पन्न
आशा कर्मियों को वेतन, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य सुविधायें भी लागू करें

 

पामगढ़ – भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा कर्मचारियों का यूनियन छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानीन संघ (भारतीय मजदूर संघ ) का त्रैवार्षिक अधिवेशन सद्भावना भवन पामगढ़ में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय जी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के आशा कर्मचारियों के यूनियन का नई कार्यकारिणी की घोषणा की.जिसमें आशा अध्यक्ष होमेश्वरी बेहरा, आशा महामंत्री- संगीता रात्रे, आशा कोषाध्यक्ष रंजना टंठन सहित अन्य पदों पर आशा कर्मचारियों का मनोनयन किया गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए नव निर्वाचित महामंत्री संगीता रात्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध यूनियन छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानीन संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन जिला- जांजगीर चांपा स्थित पामगढ़ के सद्भावना भवन में प्रारम्भ हुआ। इस अधिवेशन के उद्घाटक गीता कटरे, महामंत्री अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ (आशा फेडरेशन), श्रीमती शोभा सिंहदेव एवं दिनेश कुमार पाण्डेय क्रमशः अध्यक्षा एवं महामंत्री भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा भगवान विश्वकर्मा, भारत माता एवं संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित करने के साथ ही गगनभेदी नारा, “भारत माता की जय, भारतीय मजदूर संघ – अमर रहे” के साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत किया गया पश्चात् मध्यप्रदेश के बालाघाट से पधारे श्रीमती गीता कटरे, अखिल भारतीय अध्यक्षा (आशा फेडरेशन) ने अधिवेशन को मुख्य अतिथि के आसंदी से सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत देश में स्वास्थ्य सम्बंधी आवश्यकताओं की जानकारी एवं ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों को उनके स्वास्थ्य सम्बंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आशा कर्मी देश के रीड़ की हड्डी की तरह है, जबकि इस राष्ट्रीय कार्यों में संलग्न आशा कर्मियों को उनके कार्यों का पूरा वेतन, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य सुविधायें प्राप्त नहीं हो रहा है इस हेतु सभी आशा कर्मी एक होकर सरकार के समक्ष अपने मांगों को रखेंगें तथा हमारा हक हमें प्राप्त हो सके ऐसी प्रतिबद्धिता भारतीय मजदूर संघ आशा फेडरेशन की है। इसमें छत्तीसगढ़ के आशा कर्मियों का शतप्रतिशत योगदान देने का आह्वान उन्होंने किया भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय जी ने अपने अभिभाषण में कहा कि आशा कर्मचारियों के मांगों को पूरा करने के लिये भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश पूरी तरह से आशा कर्मचारियों का साथ है तथा हम आशा बहनों एवं कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हैं कि हम उनके मांगों को पूरा करने के लिये यहां इस मंच से संकल्प लेते हैं और यह हमारी गारंटी भी है कि आशा कर्मचारियों को उनके कार्य का पूरा वेतन उन्हें प्राप्त हो अधिवेशन को संतोष लहरे, होमेश्वरी बेहरा, हिरामणी राजवाडे, सति वर्मा एवं अन्य ने भी सम्बोधित किया। इस 1अधिवेशन में आशा कर्मचारियों के मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव में (1) आशा वर्कर्स को न्यूनत्तम रू.18000/-, आशा सहयोगिनी, फेसिलिटेटर को रू.24000/- एवं बीसी (को-आर्डिनेटर), एसपीएस को रू.30000/- प्रतिमाह वेतन राशि भुगतान करने ( 2 ) आशा कार्यकर्ता एवं मितानीन आशा को-आर्डिनेटर एवं अन्य समस्त आशा कर्मियों को ईपीएफ एवं ईएसआई के दायरे में लाने के साथ ही पेंशन का भुगतान करने ( 3 ) आशा वर्कर्स, आशा सहयोगिनी फेसिलिटेटर, बी.टी.टी., को-आर्डिनेटर एवं अन्य को कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर अथवा मृत्यु होने पर रू. 05 लाख की राशि का भुगतान बतौर मुआवजा प्रदान करने (4) आशा वर्कर्स, आशा सहयोगिनी फेसिलिटेटर, बी.टी.टी. को-आर्डिनेटर एवं अन्य को रिटायर बेनिफिट के रूप में एक मुस्त रू.10 लाख राशि का भुगतान करने (5) अनुभवी आशा वर्कर्स को टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने ( 6 ) उम्र का बंधन हटाते हुये योग्यताधारी आशा वर्कर्स को एएनएम तथा आशा सहयोगिनी फेसिलिटेटर के पद पर पदोन्नत करने ( 7 ) आशा वर्कर्स को वर्ष में दो बार गणवेश (यूनिफार्म) उपलब्ध कराने अथवा ड्रेसकोड राशि का भुगतान करने (8) आशा वर्कर्स हेतु चिकित्सालयों में विश्रामस्थल की व्यवस्था करने ( 9 ) अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिये आशा वर्कर्स के द्वारा जारी किये गये सफर / यात्रा विवरण हेतु यात्रा भत्ता का भुगतान करने ( 10 ) असंगठित कामगारों हेतु लागू “प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन’ लाभार्थी प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष ही रखी गई है, इस समयावधि को 40 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने सहित अन्य मांगें प्रमुख हैं। अधिवेशन के अन्त में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय ने पुरानी कार्यसमिति भंग करते हुये नयी कार्यकार्यसमिति के पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें अध्यक्षा होनेंश्वरी बेहरा – रायगढ़, कार्यकारी अध्यक्षा-संतोषी साहू-जांजगीर, उपाध्यक्षा इंदिरा जांगड़े-बिलाईगढ़, उपाध्यक्षा हीरामणि राजवाड़े- – सूरजपुर, उपाध्यक्ष जनक राम नायक – महासमुंद, उपाध्यक्षा प्रतिमा बेलकर – राजनांदगांव, महामंत्री संगीता रात्रे – जांजगीर, मंत्री गीता चौहान – सारंगगढ़, मंत्री हिमेश्वरी वर्मा कवर्धा, मंत्री रजनी पंकज जांजगीर कोषाध्यक्ष रंजना टंडन-जांजगीर, कार्यसमिति सदस्य युगराज – रायपुर का नाम प्रमुख है। इस अधिवेशन में अन्य जिलों से लगभग 100 आशा कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे आशा कर्मचारियों में वंदना, लक्ष्मी, अमरीका, सरस्वती, उत्तरी ज्ञान कश्यप,रमतला, प्रगति, सुशीला, हिरौंदी, फुलेश्वरी, सति वर्मा, रमशीला पुष्पा, संतोष, इंन्द्र कुमार रात्रे, रमेश दिनकर, सम्पत जांगडे,शांति, प्रमीला, उर्मिला, सीमा, लता, दुलरीन, सरीता, अनिता, जयश्री, सविता, नीतू सहित इस अधिवेशन में 500 से अधिक आशा कर्मचारी बतौर प्रतिनिधि उपस्थित रहे अधिवेशन का संचालक गिरजा आचार्य, मिडीया प्रमुख भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन एवं समापन होमेश्वरी बेहरा अध्यक्षा आशा यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!