



आगाज इंडिया ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट, समाज सेवा में 7-8 वर्षों से सक्रिय
कोरबा, 16 जुलाई 2025 – आगाज़ इंडिया द्वारा , 16 जुलाई 2025 को कोरबा में (निःशुल्क) सफल फूड ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस नेक कार्य में आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसाइटी कोरबा की अध्यक्षा दिव्या आदिले और उनके साथी अभिषेक रत्नायका, मोहनीश देवांगन, कामिन साहू, विकास महंत, आकाश रत्नायका और तुषार भारद्वाज ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह फूड ड्राइव आगाज़ इंडिया की समाज सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले 7-8 वर्षों से, यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में बिलासपुर रायपुर मुंगेली,और अब कोरबा में भी अथक रूप से काम कर रही है, जिससे समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, आगाज़ इंडिया महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में मदद मिल सके।
कोरबा से आग़ाज़ इंडिया की अध्यक्षा दिव्या आदिले ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुंचना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना है। यह फूड ड्राइव उसी दिशा में एक छोटा सा कदम है। हम उन सभी स्वयंसेवकों और समर्थकों के आभारी हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी मदद की।”
आगाज़ इंडिया भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि एक बेहतर और अधिक समावेशी समाज का निर्माण हो सके।