



कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
80 आवेदन हुए प्राप्त, संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश
जांजगीर-चांपा 4 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना। जनदर्शन में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में तहसील मुख्यालय सारागांव निवासी श्री पवन सिंह द्वारा निराश्रित पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत खरौद निवासी आसा प्रकाश यादव द्वारा राशन कार्ड से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में पीएम आवास योजना, आर्थिक सहायता, ऋण प्रदाय सहित अन्य विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसके लिए समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करे।