



शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों का नवागढ़ पुलिस ने निकाला जुलूस..
गिरफ्तार आरोपी
1. दीपक तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी सेमरा
2. कमलेश तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रितेश कश्यप के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 24.08.2025 को सलखन से सेमरा जा रहा था सेमरा पैट्रोल पम्प के पास विश्व प्रताप सिंह को देखकर रुका तब कमलेश तिवारी और दीपक तिवारी दोनों शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे मेरे पास पैसा नहीं है बोलने पर तुम्हारे मोबाइल में पैसा है उसे निकाल कर दो नहीं है बोलने पर डंडा हाथ मुक्का लात से मारपीट करने लगे तब डर से उनको मोबाइल का पासवर्ड बताया तो उनके द्वारा मेरे मोबाइल के 3500 रुपए को ट्रांसफर कर दिए मोबाइल को मांगने पर मोबाइल को रोड में पटक कर तोड़ दिए है मारपीट करने से चोट लगा है की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 352/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर श्री विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व तत्काल कार्यवाही करते हुवे
आरोपी (1) दीपक तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी सेमरा (2) कमलेश तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी सेमरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर राठौर,आरक्षक राजू कश्यप, हेमंत साहू, अंजनी कश्यप एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।