



गुमशुदा महेन्द्र बघेल निवासी करही थाना बिर्रा की पतासाजी हेतु कार्यवाही
गुमशुदा महेन्द्र बघेल की तलाश में पुलिस द्वारा निरंतर सघन पतासाजी की जा रही है। महानदी से लगे हुए ग्राम अमोदा, परसोदा, बरीकेल, मरघटी, रेनकोट, मांदर खुर्द, कोसीर, डभरा एवं चंद्रपुर क्षेत्र के आसपास के ग्रामों में ग्राम सरपंचों, कोटवारों, नदी में मछली मारने वाले व्यक्तियों एवं डोंगीवालों को गुमशुदा का हुलिया बताकर संभावित स्थलों पर खोजबीन की जा रही है।
पुलिस की कई टीमें स्थानीय ग्रामीणों के संपर्क में रहकर हर आवश्यक सूचना संकलित कर रही हैं। आज महानदी किनारे विशेष अभियान चलाकर ड्रोन कैमरों एवं प्रशिक्षित गोताखोरों की सहायता से व्यापक स्तर पर सर्चिंग की जा रही है।
पुलिस प्रशासन हर सम्भव संसाधनों का उपयोग कर गुमशुदा की शीघ्र पतासाजी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।