
छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष महोत्सव पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काढ़ा वितरण कार्यक्रम

राहौद (पामगढ़) आयुष्मान आरोग्यम मंदिर आयुष , शास.आयुर्वेद औषधालय रहौद , विकासखंड पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में रजत जयंती वर्ष महोत्सव के अवसर पर दिनांक 11 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राहौद में स्वास्थ्य परीक्षण एवं काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित कर स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. पायल शर्मा ने बच्चों को आयुर्वेद की महत्ता एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए आयुर्वेदिक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं औषधालय स्टॉफ कमल नारायण कुर्रे फार्मासिस्ट, बलराम कुर्रे औसधालय सेवक, दीलेसिह राज पी टी एस, ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आयुर्वेद विभाग द्वारा ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संरक्षण एवं आयुर्वेद की उपयोगिता की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो रही है।
यह आयोजन “हर दिन, हर घर आयुर्वेद” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा।







