लहुट साहू बने साहू समाज ससहा के अध्यक्ष

लहुट साहू बने साहू समाज ससहा के अध्यक्ष

 

 

 

पामगढ़।   प्रदेश साहू संगठन के निर्देशानुसार ग्राम ससहा के साहू समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन दिनाँक 14 सितंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे संपन्न हुआ जिसमें भारी उत्साह के साथ ग्राम ससहा के 185 मतदाताओं ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया।अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 अभ्यर्थी मैदान में थे जिसमें लहुट राम साहू ने एक तिहाई बहुमत के साथ विजयी हुए सचिव के पद पर रामदयाल साहू(शिक्षक) बने उपाध्यक्ष के पद पर गजानंद साहू(पंचायत सचिव) महिला उपाध्यक्ष के पद पर समान मत होने के कारण टॉस के माध्यम से कुंती साहू(आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) वही महिला सचिव के पद पर पदमावती साहू ( सेवानेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज को शिक्षित और संगठित होकर एकता में रहने की अपील की सभी को एकता के सूत्र में बांधकर चलने की बात कंही है साथ ही साथ निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने में तुलसीराम साहू रामनाथ साहू ईश्वरी साहू सरोज साहू एवं प्रेमचंद साहू का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!