



प्रधान जिला न्यायाधीश, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला जेल का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा 17 सितम्बर 2025/ माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर एवं बोर्ड आफ विजिटर्स द्वारा आज जिला जेल जांजगीर खोखरा का निरीक्षण प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर श्री शक्ति सिंह राजपूत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण मिश्रा, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक श्री डी.डी. टोंडर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जेल के प्रत्येक बैरक पर जाकर बंदियों की रहने की व्यवस्था, बंदियों की समस्याएं व खान पान की जानकारी लेते हुए बंदियों के संबंध में शिकायत पेटी, पाक शाला, अस्पताल, कार्यालय कक्ष, किशोर बंदियों की पहचान, जमानत एवं अपील की संबंध में जानकारी, लीगल एड क्लिनिक द्वारा दी जाने वाली बंदियों की सुविधा, बंदीयो की सामानों की जांच, बंदी कॉलिंग की सुविधा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, बंदी मुलाकात केंद्र, अस्पताल सुविधा की जांच की गई। साथ ही बंदियों की समस्याओं को सुना गया। उन्होने जेल परिसर में स्वच्छता, रसोई कक्ष की साफ-सफाई एवं रख-रखाव, अस्पताल में दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली।