श्रमदान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

श्रमदान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

 

पामगढ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूडगा के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की जहां दूसरे दिन उन्होने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को श्रम दान कर स्वच्छता के संदेश के साथ मनाने की योजना बनायी जिसमे शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग के साथ आंगनवाड़ी पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी और आवश्यक समाधान किया छोटे-छोटे बच्चों के लिए कंकड पत्थरों को मैदान से हटाया कांटो को शिक्षको की सहायता से अलग किया और प्लास्टिक के कचरे का सुरक्षित निपटारा किया, इस श्रम दान स्वच्छ्ता सन्देश कार्यक्रम मे प्रधान पाठक हरनारायण कुर्रे, शैक्षिक समन्यवयक चंद्र मोहन तिवारी उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को रिसाईकल कचरो एवं प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया शिक्षक मोहित लहरे के द्वारा हैण्ड वाश की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया एवं बच्चों को सभी स्टेप से परिचित कराया कार्यक्रम में शिक्षक भिष्म कुमार लहरे शिक्षिका कौशल्या निराला छात्र छत्राओ एवं पालको का सहयोग रहा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!