



स्मृति वेलफेयर फाउंडेशन एवं डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
स्मृति वेलफेयर फाउंडेशन एवं CYDA के तत्वाधान में सिलाई ब्यूटी पार्लर केक बेकरी रेजन आर्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी इलेक्ट्रीशियन प्लंबर मार्शल आर्ट स्किल डेवलपमेंट आदि प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती इंदू बंजारे पूर्व विधायक पामगढ़ विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति अजय दिव्य जिला पंचायत सदस्य पामगढ़ श्रीमान पुष्कर दिनकर सरपंच संघ अध्यक्ष पामगढ़ अध्यक्षता श्रीमती गौरी जांगड़े नगर पंचायत अध्यक्ष पामगढ़ श्रीमान उमेश प्रधान श्रीमान अजय दिव्य श्रीमान राजेश क्षत्रिय छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज़ संपादक श्रीमती सुनंदा गोस्वामी आयुर्वेद नोडल अधिकारी जितेंद्र बर्मन उपस्थित हुए जिसमें मुख्य अतिथि इंदू बंजारे द्वारा उद्बोधन में कहा बालिका और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्किल डेवलपमेंट की बहुत जरूरी है उनको शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ कुछ नई तकनीक का ज्ञान होना चाहिए जिससे वह अपने जीवन में उपयोग कर आगे बढ़ सके और उन्होंने पर्यावरण के बारे में भी कहा सुखी जीवन के लिए वृक्ष लगाना चाहिए और स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए पेड़ है तो कल है प्रीति अजय दिव्य ने कहा स्किल सेन्टर महिला एवं बालिकाओं को कुछ सीखने का अवसर प्रदान करती है जिससे अपने सभी रिश्तेदारों को संस्था से जुड़कर कुछ सीखने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है पुष्कर दिनकर ने कहा शिक्षा खेल स्वास्थ और स्किल सेन्टर जीवन का आधार है जो जितना सीखता है वह उतना ही जीवन में काम आता है इसलिए हमेशा सीखने का अभ्यास करें और अपने जीवन में उसका उपयोग कर आगे बढ़े क्योंकि स्किल डेवलपमेंट ही जीवन के आगे बढ़ने का माध्यम है डॉक्टर सुनंदा गोस्वामी महिला स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दिए वही cyda युवा समन्वयक रामेश्वर कुर्रे ने कहा युवा सशक्त समाज बनाने के लिए cyda का अहम भूमिका है समाज के विकास और उत्थान के लिए युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि युवा ही देश का भविष्य है संस्था के सचिव यूनिशा टंडन ने बताया हर फील्ड में महिला और बालिकाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए चाहे वह शिक्षा हो स्वस्थ हो खेल हो फैशन जो भी फील्ड मिले उस फील्ड का सदुपयोग कर आगे बढ़े और यह संस्था वह मौका देती है विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं और बालिकाएं स्वरोजगार से जुड़ सके और अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
साथ ही मेरा युवा भारत चांपा के माध्यम से वृक्षारोपण किया जहां सभी अतिथि और आयोजक टीम द्वारा अंध मुख बधिर स्कूल पामगढ़ में बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया, एक पेड़ मां के नाम के थीम पर वृक्षारोपण किया गया,
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आयोेजक टीम का सरहनीय योगदान रहा अनिल टंडन स्मृति टंडन पूजा सोनी ब्यूटी पार्लर यूनिश यशिका चंचल अंशु उज्वला अमुल ओंकार डेन लहरे
दशरथ राधा बसंती चंचला कुर्रे रानू बेगम मुस्कान सोमेश श्रीवास यूथ 4 चेंज जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।