



अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की शिकायत एवं समस्याएं
आज जनदर्शन में कुल 62 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा 13 अक्टूबर 2025 / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के दुरस्थ स्थलों से आए आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को सुना। आज जनदर्शन में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज तहसील जांजगीर के ग्राम खोखरा निवासी श्री रमाशंकर कटकवार द्वारा राशन कार्ड बनवाने एवं दिव्यांग पेंशन दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम औराईखुर्द निवासी श्री घनेश्वर दास द्वारा बेजा कब्जा हटाने, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी श्री गणपत सूर्यवंशी द्वारा श्री राम लाल दर्शन योजना के तहत लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत कटनी (देवरी) निवासी श्रीमती अर्चना बाई द्वारा आवास प्लस में नाम जुड़वाने, तहसील चांपा के ग्राम हथनेवरा निवासी केवल प्रसाद सूर्यवंशी द्वारा सीमांकन करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।