जिले के सभी थाना/चौकियों क्षेत्रांतर्गत गांवों के सड़क सुरक्षा मितानो का सम्मेलन कर जागरूकता कार्यक्रम का  किया गया आयोजन

जिले के सभी थाना/चौकियों क्षेत्रांतर्गत गांवों के सड़क सुरक्षा मितानो का सम्मेलन कर जागरूकता कार्यक्रम का  किया गया आयोजन

 

जांजगीर चंपा 26 अक्टूबर 2025,

छ.ग़. में जिला जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा सबसे ज्यादा सड़क सुरक्षा मितान बनाया जाकर वत्सफ grouf भी बनाया गया है

थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों से लगभग 1500 लोग जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसको आवश्यक जानकारी दी गई

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना/चौकी क्षेत्रांर्गत गांवों में जा-जा जाकर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा मितान बनाया गया है।

इसी कड़ी में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.10.25 को जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रांर्गत गांव के सड़क सुरक्षा मितानों का सम्मेलन कर सड़क दुर्घटनाओं से उचित बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दिया गया।

जांजगीर पुलिस की अपील

1. शराब के नशे में वाहन न चालांए।
2. तेज गति से वाहन न चलाएं।
3. हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए
4. मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे।
5. माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
7. रात्रि यात्रा में विशेष सतर्कता बरते
9. नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध।
10. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
11. नाबलिकों को वाहन नहीं चलाने देवे।
12. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!