एग्रीस्टैक पंजीयन शिविरों में पहुंचे कलेक्टर  महोबे,किसानों से की चर्चा

एग्रीस्टैक पंजीयन शिविरों में पहुंचे कलेक्टर  महोबे,किसानों से की चर्चा

किसानों से पंजीयन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

31 अक्टूबर तक मिशन मोड में पूरा हो एग्रीस्टैक पंजीयन – कलेक्टर जन्मेजय महोबे

 

जांजगीर-चांपा 27 अक्टूबर को 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज बम्हनीडीह, नवागढ़ और पामगढ़ विकासखंडों का दौरा कर सेवा सहकारी समितियों में चल रहे एग्रीस्टैक पंजीयन शिविरों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की और उनके खसरा मिलान, मोबाइल-आधार लिंक, फिंगर प्रिंट, भूमि अभिलेख सुधार तथा एग्रीस्टैक पंजीयन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का स्थल पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान एग्रीस्टैक पंजीयन से वंचित न रहे।

कलेक्टर श्री महोबे ने करनौद, बिर्रा (बम्हनीडीह), केरा (नवागढ़) और खरौद, पामगढ़ समितियों का निरीक्षण कर शिविरों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष किसानों का पंजीयन आगामी 31 अक्टूबर तक मिशन मोड में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि अब केवल चार दिन शेष हैं, संबधित पटवारी सहित राजस्व अमला लगातार समितियों में उपस्थित रहकर किसानों की सहायता करें। तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रतिदिन समितियों का भ्रमण करें और समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।

कलेक्टर ने सभी पटवारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी आईडी को प्रत्येक घंटे चेक करें और जो भी अप्रूवल पेंडिंग आवेदन हों, उन्हें तत्काल निराकरण करें।

उन्होंने सभी एसडीएम को व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने और समितियों में विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही खाद्य अधिकारी, डीआरसीएस, डीएमओ और नोडल सीसीबी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने ग्राउंड स्टाफ को किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु समितियों में तैनात करें और स्वयं भी सतत निगरानी रखें।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिन किसानों का एग्रीस्टैक व एकीकृत रकबा मिलान कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका रिकॉर्ड समितियों में सुरक्षित रूप से संधारित किया जाए, ताकि किसानों को दोबारा समिति में नहीं बुलाना पड़े।उन्होंने महल ग्रामों में मैपिंग या रिकॉर्ड संबंधी समस्याओं एवं तकनीकी समस्या की सूचना तत्काल भू-अभिलेख शाखा को दी जाए।

कलेक्टर ने किसानों से अपील की कि जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, वे अपने नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर शीघ्र पंजीयन कराएं।

निरीक्षण के दौरान संबंधित एसडीएम चांपा श्री पवन कोसमा, एसडीएम पामगढ़ श्री देवेन्द्र चौधरी, तहसीलदार, एवं विभाग के अधिकारी, समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!