बाबा गुरु घासीदास और JCP अध्यक्ष अमित बघेल को दी अभद्र गलियां, सतनामी समाज में आक्रोश…

बाबा गुरु घासीदास और JCP अध्यक्ष अमित बघेल को दी अभद्र गलियां, सतनामी समाज में आक्रोश…

 

 

 

रायगढ़ 30 अक्टूबर 2025,
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो की बताया जा रहा है कि यह रायगढ़ का वीडियो हैं जिसमें एक युवक के द्वारा बाबा गुरु घासीदास को गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है साथ ही JCP अध्यक्ष अमित बघेल को भी अभद्र गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो के सामने आने के बाद सतनामी समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया है। समाज के लोगों का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी धर्म या समाज का अपमान करने की हिम्मत न करे.

JCP अध्यक्ष अमित बघेल ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके खिलाफ नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी युवक पर आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है।

इधर, पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी युवक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संत समाज ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!